जबसे हुआ है प्यार ओ कन्हैया

जन्म अस्ट्मि की सभी को हार्दिक शुभ कामनाएँ

जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया
तब से कठिन भई हमरी उमरिया
कितने जतन करु तुमसे मिलन के खातिर
लगत है जैसी सूनी हमरी डगरिया
जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया.

सुनो राधा तुम हो हमरी नजरिया
तुम्ही को सोचूं मैं सुबह शामरिया
कैसे तुमको बताऊँ कैसे ये समझाऊँ
जल्दी ही आऊंगा मैं वृन्दावन नगरिया
जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया.

बात न बनाओ सुनो करो सीधी बतिया
हमको सताने में न आहे तुम्हें लजिया
जो भी मिले कहे तू सारे गोकुल फिरे 
सबसे मिलत हो हमसे प्यारी तुम्हें गैया
जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया.

मेरे मन का एक तू ही है बसैया
मैं हूँ बस तेरा और तेरा ही सांबरिया
अब मान भी जाओ न मुझको सताओ
वरना निकली जाए यहाँ हमरी भी जनिया
जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया.

मान गयी लो तुमरी खातिर ओ रसिया
का करें तुम्ही में रहे मोरा जिया
चाहे हमको सताओ चाहे हमे तड़पाओ
तुमरे ही रहेंगे हम सातों जनमिया
जबसे हुआ है तुमसे प्यार ओ कन्हैया.




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जितना है याद तुम्हें

यूँही बारिश में कई नाम लिखे थे

एक पगली याद बहुत ही आती है