संदेश

2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुझे जो पालिया हमने(मुक्तक-a sad heart)

चित्र
तुझे जो पालिया हमने तमन्ना कुछ नहीं हमको तुझे जो खोदिया हमने गिला भी कुछ नहीं हमको जो पाया था वो खोया है इसमें अफ़सोस कैसा है मगर दिल से मेरे पूछो सिला ये क्यूँ मिला हमको. मैं तेरा हूँ तू मेरी है फिर क्यूँ इनकार करती है खुदी में चूर है इतना खुदी पर बार करती है मैं प्यासा हूँ समुन्दर होकर भी इक बूँद का यारो तू समां ऐ इश्क मैं परवाने को क्यूँ बर्बाद करती है. जो मेरी आँखों का पानी है मोहब्बत की निशानी है जो तू छूले तो सागर है जो छलका दूँ कहानी है मोहब्बत का हर एक पल मेरे दिल में बसा अब तक इश्क माना गमजदा है मगर फिर भी रूमानी है. जमाने भर की खुशियाँ फिर तेरे क़दमों में लाया हूँ तेरे दिल में बसा है जो वही फिर दौर लाया हूँ मैं तुझसे पूछता हूँ ये बता मेरी खता क्या थी मैं मिटकर भी तेरी खातिर संबर कर आज आया हूँ.

मेरी जाना मेरी जाना(My Love)

चित्र
मेरी जाना मेरी जाना मैं जब पीछे देखता हूँ तुम्हारा अक्श बनता है मैं जब तन्हाइयों में खुदसे ही बातें करता हूँ तुम्हारा जिक्र चलता है कोई भीनी सी खुशबु जब हवा में डोलती है तुम्हारा इत्र उढ़ता है मैं जब आँखों को अपनी मूंदता हूँ तुम्हारा रूप खिलता है . मेरी रातें मेरी रातें जब जब रत जागों में डूब जाती हैं तुम्हारा दर्द पलता है मैं जब बीते पलों में झांकता हूँ तेरी यादों को जब भी तंकता हूँ दबा जज्बात का खामोश दरिया बह निकलता है तेरी आवाज तेरी आवाज जब मेरे जहन में गूँज जाती है मेरा दिल फिर मचलता है॰ सुनो जाना सुनो जाना तुम्हें कैसे बताऊँ बड़े जतनों से फिर ये दिल संभलता है मेरी खामोशियाँ मेरी खामोशियाँ दिल को मेरे जब चीर जाती हैं मेरी तन्हैयाँ तेरे लिए आँसू ब हा ती हैं फिजाएँ रूठ जाती हैं हर एक तमन्ना टूट जाती हैं गर आज भी तू मुझको कही नाराज मिलता है मेरे जीने में मेरे जीने में तेरी यादों